Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

PM मोदी ने जनता से मांगा 10 साल के शासन का फीडबैक

देश में अब लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने वाला है, ऐसे में सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. बीजेपी जहां प्रधानमंत्री की अगुवाई में एक बार से देश की सत्ता पर काबिज होकर हैट्रिक लगाने की तैयारी कर रही है, वहीं बीजेपी के विजय रथ को रोकने के लिए विपक्षी दलों ने इंडिया गठबंधन बनाया है. इस बीच पीएम मोदी ने जनता से अपने दस सालों के काम का फीडबैक मांगा है.

प्रधानमंत्री मोदी ने जनता से देश में दस सालों में अलग अलग सेक्टरों में हुई प्रोग्रेस के बारे में उनका फीडबैक मांगा है. पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया साइट एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि पिछले 10 सालों में भारत द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में हासिल की गई प्रगति के बारे में आप क्या सोचते हैं?. पीएम ने जनता से कहा है कि वो बताए कि अर्थव्यवस्था, बुनियादी ढांचा , महिला सुरक्षा,राष्ट्रीय सुरक्षा, अर्थव्यवस्था , क़ानून व्यवस्था , रोजगार निर्माण आदि पर क्या राय है.