Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

PM मोदी ने युवाओं के लिए किया 'PM विकसित भारत रोजगार योजना' का ऐलान

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के युवाओं के लिए ऐतिहासिक घोषणा की. उन्होंने प्रधान मंत्री विकसित भारत रोजगार योजना की शुरुआत की, जिसके तहत 1 लाख करोड़ रुपये का विशेष फंड बनाया जाएगा. प्रधानमंत्री ने बताया कि इस योजना के जरिए देशभर में 3.5 लाख युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे. यह पहल रोजगार सृजन, कौशल विकास और उद्यमिता को बढ़ावा देने पर केंद्रित होगी. सरकार का लक्ष्य है कि इस योजना से युवाओं को न केवल नौकरी बल्कि स्वरोजगार के अवसर भी उपलब्ध हों.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह कदम भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में अहम साबित होगा और युवाओं को ‘आत्मनिर्भर भारत’ के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाने का मौका देगा. यह योजना आज से पूरे देश में लागू हो जाएगी.

प्रधान मंत्री विकसित भारत रोजगार योजना के तहत सरकार ने युवाओं को निजी क्षेत्र में पहली नौकरी मिलने पर विशेष प्रोत्साहन देने का प्रावधान किया है. योजना के मुताबिक, किसी भी कंपनी या संस्था में पहली बार नियुक्ति पाने वाले लड़के और लड़कियों को सरकार की ओर से 15 हजार रुपये की एकमुश्त राशि दी जाएगी. इस पहल का उद्देश्य युवाओं को औपचारिक रोजगार की ओर प्रोत्साहित करना और उनकी शुरुआती आर्थिक जरूरतों में सहायता प्रदान करना है.