Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

हमारी सरकार लोगों का पैसा बचाने का कर रही है काम, खंडवा में गरजे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना कर देश की सुख-समृद्धि की कामना की। इसके पहले पीएम मोदी जैन तीर्थ स्थल चंद्रगिरी पहुंचे। वहां जैन आचार्य विद्यासागर महाराज का दर्शन कर आशीर्वाद लिया।

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में लगातार दूसरे दिन रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दो जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने देश के गरीबों के लिए राशन, आवास और पेयजल सुविधा हर स्थिति में पहुंचाने के संकल्प को दोहराया। खंडवा जिले के छैगांवमाखन में कहा कि मेरे लिए इस देश में गरीब ही सबसे बड़ी जाति है और सरकार के लिए गरीब कल्याण सबसे बड़ी प्राथमिकता है। भाजपा सरकार के प्रयासों से पांच साल में 13 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं।

जब 13 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकल सकते हैं तो पूरे देश के गरीब लोग इससे बाहर आ सकते हैं। हम उसी दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। सिवनी की सभा में कहा कि हमारी सरकार लोगों का पैसा बचाने का काम कर रही है। भाजपा सरकार की अच्छी नीतियों से मोबाइल फोन और डाटा सस्ता हुआ है। जन औषधि केंद्रों से 80 प्रतिशत छूट पर दवाएं मिल रही हैं। इससे लोगों के करीब 25 हजार करोड़ रुपये बचे। किसानों को 300 रुपये से कम में भी यूरिया की बोरी दी जा रही है।

उन्होंने कहा कि आदिवासियों ने राजकुमार राम को परमात्मा राम बना दिया। करीब छह दशक तक दिल्ली में राज करने के बावजूद कांग्रेस ने आदिवासी शब्द नहीं सुना था। केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनी तब अलग मंत्रालय बना।