Breaking News

बिहार में मतदान शुरू होने से पहले मुंगेर में बूथ संख्या 210 के पीठासीन अधिकारी की मौत     |   आंध्र में TDP ने YSRCP नेता रामचंद्र रेड्डी पर लगाया अपने 7 बूथ एजेंट्स के अपहरण का आरोप     |  

बजट पर विपक्षी नेताओं का वार,ये भाजपा का ‘विदाई बजट’ है

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि कोई भी बजट अगर विकास के लिए नहीं है और कोई भी विकास अगर जनता के लिए नहीं है तो वो व्यर्थ है. भाजपा सरकार ने जनविरोधी बजटों का एक दशक पूरा करके एक शर्मनाक रिकार्ड बनाया है, जो फिर कभी नहीं टूटेगा क्योंकि अब सकारात्मक सरकार आने का समय हो गया है. ये भाजपा का ‘विदाई बजट’ है.

अंतरिम बजट पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि यह बजट में रिकॉर्ड पर सबसे छोटे भाषणों में से एक था. इससे बहुत कुछ नहीं निकला. हमेशा की तरह बहुत सारी बयानबाजी हुई. कार्यान्वयन पर बहुत कम ठोस बातें हुईं.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को संसद में अंतरिम बजट पेश किया. इस दौरान उन्होंने कई घोषणाएं कीं. अपने 58 मिनट के इस छोटे से भाषण में सीतारमण ने रेलवे कोच, गरीबों को घर और बिजली समेत कई छोटे बड़े ऐलान किए. बजट के बाद कई विपक्षी नेताओं ने इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दीं. इस क्रम में कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि सरकार कर्ज लेकर अपना खर्च चला रही है.