Breaking News

पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |   हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |  

नासिक: प्याज व्यापारियों ने 13 दिनों के बाद वापस ली हड़ताल, इस शर्त पर खत्म की गई हड़ताल

नासिक जिला प्याज व्यापारी संघ ने सोमवार शाम को 13 दिनों के बाद अपनी हड़ताल वापस ले ली। महाराष्ट्र के मंत्री दादाजी भुसे से मुलाकात के बाद प्याज व्यापारियों ने ये फैसला लिया। एसोसिएशन ने राज्य और केंद्र सरकार को अपनी मांगें पूरी करने के लिए एक महीने का समय दिया है। हड़ताल खत्म होने के साथ ही मंगलवार को नासिक जिले की 16 कृषि उपज बाजार समितियों में प्याज की नीलामी फिर से शुरू होगी।

नासिक जिला प्याज व्यापारी संघ के साथ बैठक के बाद दादाजी भुसे ने कहा कि व्यापारियों की मांग के बारे मे जिला स्तर और राज्य स्तर पर बैठक हुई थी जिसमें केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद थे।
 
दादाजी भुसे ने कहा कि प्याज व्यापारियों को बताया गया है कि किसान संकट में हैं और इस पर गहराई से सोचने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्याज व्यापारियों को आश्वासन दिया गया है कि उनकी मांगों पर राज्य और केंद्र सरकार विचार करेगी। भुसे ने आंदोलन खत्म करने के लिए प्याज व्यापारियों का शुक्रिया भी अदा किया। प्याज व्यापारियों ने 20 सितंबर को महाराष्ट्र के नासिक जिले में सभी कृषि उपज बाजार समितियों में प्याज की नीलामी बंद कर दी थी।

नासिक जिला प्याज व्यापारी संघ (एनडीओटीए) के पदाधिकारी ने कहा था कि वे प्याज पर 40 प्रतिशत निर्यात शुल्क बढ़ाने के केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ हैं।