Breaking News

IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |   ED द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर SC में आज सुनवाई     |   राहुल गांधी आज रायबरेली में करेंगे प्रचार     |   मुंबई के वसई में सभा को संबोधित करेंगे अमित शाह     |  

OMG! Elvish Yadav ने बनाया नया रिकॉर्ड, भारत में क्रैश कर दिया सिस्टम

Bigg Boss OTT 2 Winner Elvish Yadav: वाइल्ड कार्ड में एंट्री लेने के बाद रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' की ट्रॉफी यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने जीती। एल्विश बिग बॉस के इतिहास के पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट थे, जो विनर बने.

एल्विश यादव ने जब से बिग बॉस में एंट्री ली, तभी से फैंस उनके दीवाने हो गए थे. एक तरह से पूरे गेम सिर्फ उनका ही सिस्टम चला है. एक महीने में ही एल्विश ने अपने शानदार गेम से पूरे देश का दिल जीत लिया था। उनका क्रेज किसी से छुपा नहीं है. अब एल्विश यादव ने एक और रिकॉर्ड तोड़ा है. उससे पहले उन्हें 15 मिनट में करोड़ों वोट मिले थे.

एल्विश यादव ने बनाया नया रिकॉर्ड
शनिवार को एल्विश यादव इंस्टाग्राम पर लाइव हुए थे. एल्विश यादव का इंस्टाग्राम लाइव भारत में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला लाइव बन गया है. एल्विश के साथ लाइव में 5,95,000 से ज्यादा दर्शक जुड़े हुए थे. हैवी ट्रैफिक के चलते एल्विश का लाइव सेशन भी क्रैश हो गया था. 

एल्विश यादव का लाइव हुआ क्रैश
एल्विश यादव ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक क्लिप शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी. उन्होंने वीडियो में कहा, "अभी-अभी आपने देखा होगा कि मेरा लाइव क्रैश हो गया था. मेरे फोन में इतना लोड और ट्रैफिक है कि मेरा लाइव क्रैश हो गया. अच्छी खबर यह है कि मैंने इंडिया का रिकॉर्ड तोड़ दिया और हम नंबर वन पर आ गये हैं. हमारे साथ 6 लाख लोग जुड़े."

 

Elvish Yadav Insta LIVE Crashed.

Elvish breaks all records and has India's Maximum Insta Live watching (595,000+). His Live also entered in World Top 10 rank.🙌🔥 pic.twitter.com/tJpUByRSfD

— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) August 19, 2023

एमसी स्टेन का तोड़ा रिकॉर्ड
बता दें कि एल्विश यादव से पहले ये रिकॉर्ड (5.4 लाख) एमसी स्टेन (MC Stan) के पास था। 'बिग बॉस 16' का विनर बनने के बाद जब एमसी ने इंस्टाग्राम पर लाइव किया था, तब उन्होंने विराट कोहली समेत कई बड़े स्टार्स को पीछे छोड़ दिया था.

एल्विश यादव को 15 मिनट में मिले थे इतने वोट
ट्रॉफी जीतने के बाद एल्विश यादव का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि उन्हें फिनाले में कितने वोट मिले थे. जियो की हेड ने उन्हें बताया था कि 15 मिनट में उनके लिए 280 मिलियन वोट्स आये हैं.