Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

नूंह हिंसा: गिरफ्तार होने वाले आरोपियों की संख्या बढ़कर 242 हुई, 60 FIR दर्ज

Haryana News: हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर है. दंगाइयों को पकड़ने के लिए पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है. अब तक इस अभियान में 242 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक हिंसा में यूपी और राजस्थान के आरोपी भी शामिल थे. जिसको लेकर नूंह पुलिस दोनों राज्यों की पुलिस के संपर्क में है. नूंह एसपी नरेंद्र बिजारनिया का कहना है कि हिंसा के आरोपियों को पकड़ने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की अध्यक्षता में 8 टीमों का गठन किया गया है. 

नूंह एसपी नरेंद्र बिजारनिया ने बताया कि नूंह जिले में 3 डीएसपी स्तर के अधिकारियों की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन भी किया गया है. जो मामले की गंभीरता से जांच करने में जुटी हुई है. अब तक इस मामले में 60 एफआईआर दर्ज हो चुकी है. वहीं इस हिंसा के दौरान पुलिस के जवानों सहित 88 लोग घायल भी हुए थे. वहीं 6 लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें से नूंह में 4 और गुरुग्राम में 2 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. 

उपद्रव करने वालों में 14 से 25 साल युवाओं की संख्या ज्यादा
नूंह हिंसा के दौरान आगजनी और तोड़फोड़ करने वालों में 14 साल से 25 साल तक के युवाओं की संख्या सबसे ज्यादा है. हालांकि पुलिस ने अभी इनकी संख्या का खुलासा नहीं किया है कि कितने नाबालिगों और युवकों को अभी तक पकड़ा जा चुका है. इनमें से अधिकांश तो नूंह के ही थे और कुछ तो राजस्थान से भी आए थे. एसपी नरेंद्र बिजारनिया का कहना है कि किसी को बख्शा नहीं जाएगा.