Breaking News

हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |   लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में दोपहर 1 बजे तक 40.32% मतदान     |   ग्वालियर में रिटायर्ड जवान ने तीन लोगों को गोली मारी, बिजली का तार लगाने को लेकर हुआ था विवाद     |   सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |  

जन औषधि केंद्र खोलने के लिए अब आसानी से मिलेगा लोन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में जन औषधि को बढ़ावा देने के लिए हाल फिलहाल में कई उपायों की घोषणा की है ताकि लोग जन औषधि दुकानों से ही अधिक से अधिक अपनी दवाई खरीद सके. इसी क्रम में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने दावा किया है कि आने वाले दिनों में देश में 25000 जन औषधि केन्द्र खोलने की योजना है. उन्होंने दावा किया कि इससे एक बड़ी आबादी को काफी फायदा होगा जिसका सीधा असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ेगा

डॉ मनसुख मंडाविया ने कहा कि भारत में फिलहाल 11 हजार जन औषधि केंद्र हैं जहां बाज़ार भाव से 50 से 90 फीसदी तक दवाई सस्ती मिलती है. अब आने वाले जन औषधि केंद्र की तादाद 25 हज़ार तक करने की है. लिहाज़ा सिडबी से सरकारी करार के ज़रिए बहुत ही सस्ते दर पर लोन लेकर जन औषधि केंद्र खोल भी सकते हैं और चलाने के लिए लोन भी ले सकते हैं.