Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

अब ट्रेन में खाना डिलीवर करेगा जोमैटो, इन 5 शहरों में सबसे पहले शुरू होगी सुविधा

भारतीय रेलवे ने बीते कुछ समय से अपने यात्रियों को बेहतर एक्सपीरियंस देने की कोशिश करता रहता है। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ने जोमैटो के साथ पार्टनरशिप की है। बता दें कि यह एक फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म है, जो लोगों को खाना डिलीवर करने काम करता है। इस पार्टनरशिप से यात्रियों को काफी फायदा होगा। इससे भारतीय रेलवे से यात्रा करने वाले लोगों को अब अपने ई-कैटरिंग सेगमेंट से खाने के बहुत से विकल्प देते हैं। हम जिस सुविधा की बात कर रहे हैं, उसे प्रूफ ऑफ कॉन्सेप्ट कहा जाता है।

IRCTC ने पांच प्रमुख रेलवे स्टेशन पर प्रूफ ऑफ कॉन्सेप्ट (पीओसी) शुरू कर रहा है, जिसमें नई दिल्ली, प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ और वाराणसी शामिल है। इस फीचर के साथ आपको IRCTC सुविधा देते है कि आप ई-कैटरिंग पोर्टल से अपने लिए खाना प्री-ऑर्डर कर सकते हैं और इसे आसानी से पा सकते हैं।

ये बदलाव जोमैटो के लिए फायदेमंद रहा है, क्योंकि इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्प (IRCTC) से पार्टनरशिप के बाद 18 अक्टूबर की जोमैटो का शेयर मे बढ़ोतरी हुई, जिसके बाद इसकी वैल्यू 115 रुपये पर पहुंच गई।