Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

सूखा राहत के लिए एक भी रुपया नहीं दिया, सिद्धारमैया का मोदी सरकार पर बड़ा आरोप

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि कर्नाटक में सूखा राहत के लिए केंद्र सरकार ने एक रुपया भी नहीं दिया. सीएम ने कहा कि हम कन्नड़ लोग हर साल केंद्र को 4 लाख करोड़ रुपये टैक्स देते हैं. लेकिन केंद्र सरकार इसके बदले केवल 52 हजार करोड़ रुपये वापस देती है. यहां तक ​​कि सूखे के संकट के समय भी केंद्र ने कर्नाटक को कुछ नहीं दिया.

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार की गारंटी योजनाओं के कारण राज्य के गरीब लोग सूखे के दौरान भी कठिनाइयों से बचे रहे. उन्होंने कहा कि भाजपा यह हजम नहीं हो रहा है कि हमने सभी पांच गारंटियां लागू कर दी हैं. पीएम मोदी ने कहा था कि राज्य आर्थिक रूप से दिवालिया हो जाएगा लेकिन वो एक बार फिर गलत साबित हुए.

31 जिलों के 195 तालुकों की हालत थी खराब

शनिवार को रायचूर के सिंधनूर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिद्धारमैया ने ये बातें कहीं. सिद्धारमैया ने लोगों से कहा कि वे अपने-अपने सांसदों से यह पूछें कि सूखा राहत के लिए केंद्र की तरफ सहायता क्यों नहीं की गई. फंड क्यों नहीं जारी किया गया? बता दें कि इस बार राज्य के 31 जिलों के 195 तालुकों की हालत खराब थी.