Breaking News

हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |   लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में दोपहर 1 बजे तक 40.32% मतदान     |   ग्वालियर में रिटायर्ड जवान ने तीन लोगों को गोली मारी, बिजली का तार लगाने को लेकर हुआ था विवाद     |   सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |  

90 मीटर तक भाला फेंकने पर बोले नीरज चोपड़ा, कहा- चोट से बचा रहा तो बिल्कुल होगा

हैदराबाद: ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा का मानना ​​है कि जब तक वे चोटों से दूर रहेंगे तब तक वे 90 मीटर के उस जादुई थ्रो को फेंक सकते हैं जिसके वे काफी करीब आ चुके हैं।

नीरज चोपड़ा 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीतकर लौटने के बाद से 90 मीटर का थ्रो फेंकने की लगातार कोशिश कर रहे हैं। एंडरसन पीटर्स, जैकब वडलेज और अरशद नदीम जैसे उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वियों ने 90 मीटर के थ्रो को पार कर लिया है।

नीरज ने पीटीआई वीडियो से कहा, "ध्यान हमेशा खुद को बेहतर बनाने पर होता है। मुझे इस चीज पर विश्वास है कि जब होना होगा तभी होगा चाहे में कितना भी जोर लगा लू। जब होगा बड़े सम्मानित तरीके से होगा। मुझे ऊपर वाले पर पूरा भरोसा है। चोट से बचा रहा तो बिल्कुल करूंगा।"

ओलंपिक चैंपियन ने कहा कि अभी उनके लिए प्राथमिकता अगले साल होने वाला पेरिस ओलंपिक है।