Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

नासिक के छात्र ने रचा इतिहास, मेंटल एडीशन का बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

महाराष्ट्र में नासिक के दिल्ली पब्लिक स्कूल के आठवीं क्लास के छात्र आर्यन शुक्ला ने 'मानसिक रूप से पांच अंकों की 50 संख्याओं को जोड़ने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। आर्यन शुक्ला ने इस साल फरवरी में इटली के मिलान में इटालियन टीवी शो, 'लो शो देई रिकॉर्ड' में ये मुकाम हासिल किया। आर्यन छह साल की उम्र से मेंटल कैलकुलेशन तकनीकों की प्रैक्टिस कर रहे हैं। उनके पिता का कहना है कि आर्यन की उपलब्धियों ने परिवार का मान बढ़ाया है।

आठवीं क्लास के छात्र आर्यन ने 2022 में जर्मनी में मेंटल कैलकुलेशन वर्ल्ड कप भी जीता था। उन्होंने सिर्फ 20 सेकेंड में दो 105 अंकों की संख्याओं को गुणा करके जीत हासिल की थी।