Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

एनएसओ ने जारी किए आंकड़े, जुलाई के मुकाबले अगस्त में महंगाई से थोड़ी राहत मिली

महंगाई से परेशान आम लोगों को थोड़ी राहत मिली है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, मुख्य रूप से खाद्य पदार्थों की कीमतों में नरमी की वजह से जुलाई की तुलना में अगस्त में खुदरा महंगाई 7.44 फीसदी से घटकर 6.83 फीसदी रह गई। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय यानी एनएसओ के आंकड़ों के मुताबिक अगस्त में खाद्य महंगाई दर जुलाई के 11.51 फीसदी से घटकर 9.94 फीसदी हो गई।

अनाज की कीमतें थोड़ी कम जरूर हुईं लेकिन दोहरे अंक में ही रहीं। जुलाई में 13 प्रतिशत की तुलना में अगस्त में 11.6 प्रतिशत रहीं। दूध और दूध से बने उत्पादों की महंगाई दर जुलाई में 8.34 प्रतिशत थी जो  अगस्त में घटकर 7.7 प्रतिशत हो गई।

नरमी के बावजूद, यह लगातार दूसरा महीना है जब मुद्रास्फीति भारतीय रिज़र्व बैंक की सहनशीलता सीमा 2 फीसदी से 6 फीसदी की ऊपरी सीमा को पार कर गई से ऊपर आ गई है। यह लगातार 47वां महीना है जब आरबीआई चार प्रतिशत की मध्यम अवधि के लक्ष्य से ऊपर रहा है।

यदि मुद्रास्फीति इसी स्तर पर रहती है, तो आरबीआई अक्टूबर में समीक्षा के बाद दरों में बदलाव कर सकता है। मुद्रास्फीति में कमी के अलावा भारत का औद्योगिक उत्पादन भी जुलाई 2022 में 2.2 प्रतिशत के मुकाबले जुलाई में 5.7 प्रतिशत तक बढ़ गया।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के जारी आंकड़ों से पता चला है कि जुलाई 2023 में विनिर्माण क्षेत्र का उत्पादन 4.6 प्रतिशत बढ़ गया।