Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

छतों पर सौर पैनल लगाने की योजना के तहत 1 करोड़ से अधिक परिवारों ने किया रजिस्ट्रेशन

केंद्र सरकार ने सोलर पैनल को लेकर एक बड़ी और अहम योजना बनाई है. जिसका नाम ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली’ योजना है. इस योजना के तहत एक करोड़ घरों पर सोलर पैनल लगाने की बात कही जा रही है. जिससे आने वाले दिनों में लोगों को काफी सुविधाएं मिलेंगी. देश में ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली’योजना की आधिकारिक शुरुआत हो गई है. इस योजना के लिए आवेदन भी शुरू हो चुके हैं.

‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली’ योजना को शुरू करने वाला उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है. यूपी के गाजियाबाद के काकड़ा गांव में इस योजना की शुरुआत हो गई है. दरअसल देश को आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही बिजली की कमी को दूर करने के लिए इस योजना को बनाया गया है. जिसके तहत एक करोड़ घरों को अपना रूफटॉप सोलर देने का निर्णय लिया गया था. इस योजना से देश के गरीब लोगों को बिजली मिल सकेगी साथ ही ऊर्जा के क्षेत्र में भारत आत्मनिर्भर बन सकेगा.