Breaking News

हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |   लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में दोपहर 1 बजे तक 40.32% मतदान     |   ग्वालियर में रिटायर्ड जवान ने तीन लोगों को गोली मारी, बिजली का तार लगाने को लेकर हुआ था विवाद     |   सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |  

चिल्का झील में नाव सहित लापता हो गए मंत्री जी, संबित पात्रा भी थे साथ

उड़ीसा में एक अजीब घटनाक्रम हुआ है. यहां चिल्का झील में केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा नाव सहित लापता हो गए थे. वह दोनों खुर्दा से पुरी के सातपाड़ तक नाव से दौरे पर निकले थे. सूचना मिलते शासन और प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन फानन में रेस्क्यू के लिए दूसरी नाव भेजी गई. करीब दो घंटे बाद उन्हें रेस्क्यू किया गया. उनकी नाव झील में बने गाद की वजह से फंस गई थी.

इसकी वजह से उनका संपर्क टूट गया था. जानकारी के मुताबिक यह घटना नालबोन पक्षी अभयारण्य के पास रविवार दोपहर की है. दरअसल केंद्रीय मंत्री पुरूषोत्तम रूपाला रविवार को ओडिशा के खुर्दा से पुरी के सातपाड़ के लिए निकले थे. उन्होंने यह दौरा चिल्का झील में नाव से पूरा किया. उनके साथ नाव में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा के अलावा कुछ स्थानीय नेता भी थे. जैसे ही उनकी नाव नालबोन पक्षी अभयारण्य के पास पहुंची, झील में जमा गाद में फंस कर रूक गई.