Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

मेघालय सीएम ने शिलॉन्ग से एनसीसी अंतरराज्यीय कार रैली को दिखाई हरी झंडी

मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा ने सोमवार को एनसीसी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर हो रही कार रैली के लिए राष्ट्रीय कैडेट कोर की सराहना की। कॉनराड ने सभा में मौजूद लोगों से कहा कि कार रैली की पहल अहम है, क्योंकि इससे हमारे युवाओं को दूसरी जगहों पर जाने का मौका मिलेगा।

उन्होंने कहा कि इससे हमारे युवा दूसरी जगहों की अलग-अलग संस्कृति और भाषा के लोगों से मिलेंगे। इससे उन्हें राष्ट्रीय एकता, एक दूसरे को समझने में मदद मिलेगी। उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए मारुति सुजुकी को धन्यवाद दिया। उन्होंने आयोजकों से मेघालय के युवाओं को देश के दूसरे हिस्सों को भी देखने का मौका देने की गुजारिश की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा हमारे देश की सबसे बड़ी ताकत हैं क्योंकि हमारे मुल्क में एक बड़ी आबादी नौजवानों की है। मुख्यमंत्री ने 12 एसयूवी को हरी झंडी दिखाई जो सुरक्षा कारणों से मणिपुर को छोड़कर बाकी पूर्वोत्तर राज्यों से गुजरेगी। एनसीसी दिवस पर ये गुवाहाटी पहुंचेगी। बता दें कि हर साल नवंबर के चौथे रविवार को एनसीसी दिवस मनाया जाता है।  

रैली का मकसद युवाओं में भाईचारा बढ़ाना, उन्हें नेतृत्व के लिए प्रेरित करना और देशभक्ति की गहरी भावना पैदा करना है। एनसीसी के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ये उत्सव एकता, नेतृत्व और देशभक्ति को व्यक्त करने के लिए है जो एनसीसी की मूल भावना है।