Breaking News

हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |   लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में दोपहर 1 बजे तक 40.32% मतदान     |   ग्वालियर में रिटायर्ड जवान ने तीन लोगों को गोली मारी, बिजली का तार लगाने को लेकर हुआ था विवाद     |   सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |  

नड्डा के साथ बीजेपी महासचिवों की बैठक, राम मंदिर-लोकसभा चुनाव पर हुई चर्चा

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिवों के साथ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की लगभग 2 घंटे चली बैठक में राम मंदिर के लिए पार्टी द्वारा तय किए गए कामों की समीक्षा की गई. साथ ही अयोध्या जाने वाली बीजेपी के वरिष्ठ नेता और महासचिवों की टीम के लिए किए जाने वाले कामों पर चर्चा हुई. बैठक में मौजूद बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष, सुनील बंसल, विनोद तावड़े और तरुण चुग ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से अयोध्या जाकर किए जाने कामों को लेकर स्टेप बाय स्टेप डिस्कशन किया.

इसके साथ ही आज की बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपने सभी महामंत्रियों को स्पेसिफिक जिम्मेवारियां भी सौंपी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विनोद तावड़े को ज्वाइनिंग कमिटी का हेड बनाया है. यानि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देशभर में दूसरी पार्टी या नए व्यक्ति को बीजेपी में शामिल कराने का काम विनोद तावड़े और उनकी टीम करेगी.