Breaking News

हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |   लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में दोपहर 1 बजे तक 40.32% मतदान     |   ग्वालियर में रिटायर्ड जवान ने तीन लोगों को गोली मारी, बिजली का तार लगाने को लेकर हुआ था विवाद     |   सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |  

Meerut: रिहायशी इलाके में निकला विशालकय अजगर, रेस्क्यू करने में वन विभाग के छूटे पसीने

मेरठ में नाले में अजगर का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।इस इलाके में अजगर मिलने से हड़कंप मच गया। करीब 12 फीट का अजगर रेस्क्यू करने में वन विभाग के पसीने छूट गए। जिसके बाद उसे रेस्क्यू करके हस्तिनापुर के जंगल में छोड़ दिया गया।

दरअसल पूरा मामला मेरठ के थाना गंगा नगर क्षेत्र के कसेरूखेड़ा इलाके का है। जहां रिहायशी इलाके में अजगर मिलने से हड़कंप मच गया। आसपास के घर के लोग दहशत में आ गए। जिसके बाद आनन-फानन में वन विभाग की टीम को सूचित किया गया। घंटों बाद वन विभाग की टीम पहुंची। अजगर को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई।

वहीं कुछ लोगों ने उसका एक वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं वन विभाग के अधिकारियों की माने तो 12 फीट का स्वास्थ्य अजगर कसेरूखेड़ा इलाके में मिला है। जिसे घंटों की मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया गया और अब उसे हस्तिनापुर के जंगल में छोड़ दिया गया है।