Breaking News

ज्यादातर राज्यों में लोगों ने कांग्रेस के लिए 'नो एंट्री' के बोर्ड लगा दिए- पीएम मोदी     |   हरियाणा के लोगों ने 'कमल-कमल' कर दिया: पीएम मोदी     |   कांग्रेस हर तरह से झूठ फैलाने में जुटी थी, जनता ने उनकी एक नहीं सुनी: जेपी नड्डा     |   गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बीजेपी मुख्यालय पहुंचे     |   हरियाणा का हृदय से आभार, बीजेपी की जीत के बाद पीएम मोदी का ट्वीट     |  

मारुति सुजुकी की बिक्री सितंबर में दो फीसदी बढ़कर 1,84,727 यूनिट पर

मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की सितंबर महीने की कुल बिक्री सालाना आधार पर दो प्रतिशत बढ़कर 1,84,727 यूनिट हो गई। मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने बयान में ये जानकारी दी। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 1,81,343 वाहन बेचे थे। बयान के अनुसार, घरेलू यात्री वाहनों की कुल बिक्री 1,44,962 यूनिट रही, जो सितंबर, 2023 के 1,50,812 यूनिट के आंकड़े से चार फीसदी कम है।

ऑल्टो और एस-प्रेसो सहित छोटी कारों की बिक्री सितंबर, 2023 के 10,351 यूनिट की तुलना में बढ़कर 10,363 इकाई हो गई। हालांकि, बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर एस और वैगनआर समेत कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री घटकर 60,480 इकाई रह गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में ये 68,551 इकाई थी। ब्रेज़ा, अर्टिगा, ग्रैंड विटारा और एक्सएल6 जैसे यूटिलिटी वाहनों की बिक्री पिछले महीने 61,549 इकाई रही, जो सितंबर, 2023 की 59,272 इकाई की तुलना में चार फीसदी ज्यादा है।

वैन ईको की बिक्री पिछले महीने 11,908 इकाई रही, जबकि सितंबर, 2023 में ये 11,147 यूनिट थी। हल्के कमर्शियल व्हीकल सुपर कैरी की बिक्री 3,099 इकाई रही, जबकि पिछले साल इसी महीने ये 2,294 इकाई थी। सितंबर में निर्यात बढ़कर 27,728 इकाई रहा, जबकि पिछले साल इसी महीने ये 22,511 इकाई था।