Breaking News

IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |   ED द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर SC में आज सुनवाई     |   राहुल गांधी आज रायबरेली में करेंगे प्रचार     |   मुंबई के वसई में सभा को संबोधित करेंगे अमित शाह     |  

अप्रैल से अगस्त तक 19 प्रतिशत बढ़ा आम का निर्यात, भारत ने सबसे ज्यादा अमेरिका को किया एक्सपोर्ट

फलों का राजा कहे जाने वाले आम का निर्यात अप्रैल से अगस्त के दौरान 19 प्रतिशत बढ़ा है। वाणिज्य मंत्रालय ने आज कहा कि आम का निर्यात 19 प्रतिशत बढ़कर 47.98 मिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया है। वित्त वर्ष 24 के पहले पांच महीने में भारत ने 27,330.02 टन आम बेचा जो एक साल की पहले की समान अवधि में 22,963.78 टन था।

वाणिज्य मंत्रालय के मुताबिक सबसे ज्यादा आम का निर्यात अमेरिका को किया गया है। चालू वित्त वर्ष के पहले पांच महीनों में भारत ने अमेरिका को 2043.60 टन आम का निर्यात किया है, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 19 प्रतिशत अधिक है। इसके अलावा जापान को 43 टन, न्यूजीलैंड को 111 टन, ऑस्ट्रेलिया को 58.42 टन, दक्षिण अफ्रीका को 4.44 टन। इसके अलावा भारत ने ईरान, मॉरीशस, चेक रिपब्लिक और नाइजीरिया सहित 41 देशों को आम बेचा है।