Breaking News

पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |   हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |  

एमपी हाईकोर्ट ने सिविल जज के पदों पर निकाली भर्ती, पढ़ें डिटेल्स

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ओर से जॉब का शानदार मौका है। कोर्ट ने सिविल जज, जूनियर डिवीजन (एंट्री लेवल) परीक्षा के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 138 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mphc.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 दिसंबर, 2023 है।

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट सिविल जज के पदों पर आवेदन फॉर्म भरने के बाद उम्मीदवारों की सुविधा के लिए करेक्शन विंडो ओपन की जाएगी। यह विंडो 22 से 24 दिसंबर, 2023 के बीच ओपन रहेगी। इस दौरान कैंडिडेट्स को लगता है कि अगर उनके पत्र में कोई गड़बड़ी हुई है तो वे सुधार कर सकते हैं।