Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

प्रचंड गर्मी में बीतेगा लोकसभा चुनाव, वोटिंग के दौरान आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम

देश में लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है. भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, आरजेडी, सपा और बीआरएस समेत कई पार्टियों ने चुनावी रैली भी शुरू कर दी है. चुनावी शंखनाद के साथ ही देश में प्रचंड गर्मी की भी शुरुआत हो गई है. उत्तर भारत के कई राज्य अभी से लू के चपेट में आ गए हैं. अप्रैल के शुरुआती हफ्ते में ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, बिहार और मध्य प्रदेश में पारा 35 डिग्री के पार जा रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि जब लोकसभा का चुनाव चल रहे होंगे तब इन राज्यों और जिलों में प्रचंड गर्मी पड़ रही होगी. इसका असर चुनावी रैली और वोटिंग में भी पड़ सकता है. गर्मी की वजह से चुनावी रैली में भीड़ कम हो सकती है. साथ ही दोपहर के समय मतदाता वोट डालने के लिए घर से बाहर निकलने में कतरा सकते हैं.