Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

मिसेज केजरीवाल को जो दर्द सहना पड़ रहा है उसके लिए सीएम जिम्मेदार हैं: BJP

बीजेपी ने शनिवार को कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी जिस व्यक्तिगत पीड़ा से गुजर रही हैं, उसके लिए पूरी तरह से केजरीवाल जिम्मेदार हैं। 

बीजेपी की नई दिल्ली लोकसभा प्रत्याशी बांसुरी स्वराज ने कहा कि सीएम केजरीवाल को पहले दिल्ली के लोगों, अपनी पत्नी और अपने परिवार की परवाह क्यों नहीं हुई? श्रीमती केजरीवाल जो दर्द सार्वजनिक रूप से दिखा रही हैं और लोगों के साथ शेयर कर रही हैं। उसके लिए अरविंद केजरीवाल पूरी तरह से जिम्मेदार हैं। 

"मैं पूछना चाहती हूं कि तब आपको दिल्ली की जनता और पत्नी का ख्याल नहीं आया। आज जो व्यक्तिगत वेदना मिसेज केजरीवाल सार्वजनिक रूप में आकर दिखा रही हैं। जनता के साथ साझा कर रही हैं, इसके लिए पूरी तरह से आप हैं रिस्पॉन्सिबल अरविंद केजरीवाल जी। अगर आप जांच में जुड़ जाते नवंबर 2023 तक तक तो ये परिस्थिति उत्पन्न ही नहीं होती।आपने नौ समन का निरादर किया और उसके बाद आपने ईडी को विवश कर दिया आए और आपको जांच के लिए लेकर जाए।"

"आपने चोरी की है, आपने भ्रष्टाचार किया है, आपने दिल्ली को लूटा है। जवाब भी अरविंद केजरीवाल और आपकी पार्टी को देना होगा।"

उन्होंने कहा कि यदि सीएम नवंबर 2023 तक जांच में शामिल हो गए होते तो ऐसे हालात नहीं होते। आपने कई समन को दरकिनार करके ईडी को ऐसी कार्रवाई के लिए मजबूर किया। 

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आपने धोखा दिया, आप भ्रष्ट हैं, आपने दिल्ली को लूटा है। इसलिए आप और आपकी पार्टी को जवाब देना होगा। 

बीजेपी का ये बयान अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल के वीडियो मैसेज के बाद आया है। 

एएपी प्रमुख ने संदेश में कहा कि उन्हें लंबे समय तक सलाखों के पीछे नहीं रखा जा सकता और वो लोगों से किए गए वादे को पूरा करने के लिए जल्द ही लौटेंगे।

अब तक सक्रिय राजनीति से दूरी बनाए रखने वालीं पूर्व आईआरएस अधिकारी सुनीता केजरीवाल का वीडियो बयान आम आदमी पार्टी (एएपी) ने लाइव स्ट्रीम किया था। 

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक को गुरुवार रात दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया गया था।