Breaking News

मुजफ्फरपुर में बोले अमित शाह – लीची किसानों को राहत देने के लिए घटेगा जीएसटी     |   बिहार चुनाव: महागठबंधन का घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा, आरा में बोले पीएम मोदी     |   PM मोदी का महागठबंधन पर बड़ा हमला, कहा- RJD ने कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रख सीएम पद छीना     |   अनंत सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया     |   मेक्सिको के सुपरमार्केट में विस्फोट, कई बच्चों समेत 23 लोगों की मौत     |  

कर्नाटक: बेंगलुरू में तेज रफ्तार एंबुलेंस की चपेट में आने से दंपति की मौत

कर्नाटक में बेंगलुरु के एक ट्रैफिक सिग्नल पर तेज रफ्तार एंबुलेंस ने कई दोपहिया वाहनों को कथित तौर पर टक्कर मार दी, जिससे एक दंपति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। ये घटना शनिवार रात लगभग 11 बजे शांति नगर बस अड्डे के पास के. एच. चौराहे पर हुई। घटना के बाद मौके से कथित तौर पर फरार हुए एंबुलेंस चालक को रविवार सुबह हिरासत में ले लिया गया।

तेज रफ्तार एंबुलेंस ने कथित तौर पर नियंत्रण खो दिया और सिग्नल पर कई दोपहिया वाहनों से टकरा गई। एंबुलेंस ने यहां तक कि एक दोपहिया वाहन को कथित तौर पर कुछ मीटर तक घसीटा और फिर निकट स्थित सिग्नल वाले एक खंभे से टकराकर रुक गई। हादसे में जान गंवाने वाले दोपहिया चालक की उम्र लगभग 40 वर्ष और उसकी पत्नी की उम्र लगभग 33 वर्ष है।

दुर्घटना के तुरंत बाद, घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। अन्य दो घायलों को भी अस्पताल ले जाया गया और उनका इलाज जारी है। घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने एंबुलेंस को धक्का देकर पलट दिया। भीड़ का दावा है कि घटना के समय एम्बुलेंस में कोई मरीज नहीं था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और एंबुलेंस चालक से पूछताछ की जा रही है।