Breaking News

IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |   ED द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर SC में आज सुनवाई     |   राहुल गांधी आज रायबरेली में करेंगे प्रचार     |   मुंबई के वसई में सभा को संबोधित करेंगे अमित शाह     |  

कंगना रनोट रचेंगी इतिहास, लाल किले की लव कुश रामलीला में रावण दहन करेंगी

देशभर में आज दशहरा की धूम है। इस बीच कंगना रनोट 50 साल पुरानी परंपरा तोड़ते हुए नया इतिहास रचने वाली हैं। दिल्ली के लाल किले में हर साल लव कुश रामलीला में रावण दहन देखने सेकड़ों लोग शामिल होते हैं। इस साल ये जश्न और भी खास होगा, क्योंकि इस साल कंगना रनोट के हाथों रावण दहन होगा। ऐसा पिछले 50 सालों के इतिहास में पहली बार है, जब किसी महिला को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इस ऐतिहासिक पल की जानकारी खुद कंगना रनोट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी है। कंगना ने अपना एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, लाल किले में सालाना होने वाले इवेंट के 50 सालों के इतिहास में ये पहली बार है जब कोई महिला रावण का दहन करेगी। जय श्री राम।

शेयर किए गए वीडियो में कंगना ने कहा, नमस्ते दोस्तों, 24 अक्टूबर को मैं लाल किले में आयोजित रामलीला में हिस्सा लेने आ रही हूं, रावण दहन करने। बुराई पर अच्छाई की जीत स्थापित करने। इस रामलीला में हिस्सा लें। मिलते हैं 24 अक्टूबर को। साथ ही मेरी आने वाली फिल्म तेजस 27 अक्टूबर को रिलीज हो रही है, उसे देखना न भूलें। फिल्म भारतीय वायुसेना पर आधारित है। जल्द मिलते हैं। जय श्री राम।