Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

वायरल वीडियो को शेयर कर फंसे जीतू पटवारी!

सोशल मीडिया पर एक वीडियो पिछले करीब चार दिनों से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स कुछ बच्चों को रस्सी से बांधकर बेरहमी से पीट रहा है. इस वीडियो को महाराष्ट्र की भीम आर्मी की महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष नेहा शिंदे ने पोस्ट किया था. इसके बाद इस वीडियो को मध्यप्रदेश के पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया था. जीतू पटवारी ने इस वीडियो को जबलपुर का बता कर सीएम मोहन यादव से सख्त कार्रवाई की मांग की थी. बस इसी वीडियो पर लगातार बवाल बढ़ता जा रहा है.

जीतू पटवारी ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए पहले जबलपुर का बताया था. लेकिन, बाद में उन्होंने अपने ही ट्वीट में डिलीट करके दूसरा पोस्ट किया जिसमें जबलपुर का जिक्र नहीं किया गया है. हालांकि जीतू पटवारी ने पीएम नरेंद्र मोदी को भी अपने ट्वीट में टैग किया है और इस तरह की घटनाओं के होने का जिम्मेदार बीजेपी पार्टी द्वारा फैलाई जा रही नफरत को बताया है. जीतू ने सीएम मोहन यादव को भी टैग करते हुए ऐसी कार्रवाई करने को कहा है जो कि बाकियों के लिए एक मिसाल बने. इतना ही नहीं उन्होंने दलित और आदिवासी समाज से माफी मांगने की अपील भी की है.