Breaking News

IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |   ED द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर SC में आज सुनवाई     |   राहुल गांधी आज रायबरेली में करेंगे प्रचार     |   मुंबई के वसई में सभा को संबोधित करेंगे अमित शाह     |  

जालंधर: 70 फीट गहरी खाई में फंसा मजदूर, 24 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

पंजाब के जालंधर में 24 घंटे से ज्यादा समय से 70 फीट गहरी खाई में फंसे 55 साल के मजदूर को बचाने के लिए दूसरे दिन भी बचाव अभियान जारी है। सुरेश नाम का मजदूर शनिवार को दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे के लिए चल रहे निर्माण के हिस्से के रूप में खोदी गई 60 से 70 फीट गही खाई में फंस गया था.  

सुरेश और पवन, करतारपुर-कपूरथला रोड पर बसरामपुर गांव के पास खाई में फंसी बोरिंग मशीन को निकालने के लिए उसमें घुसे थे। पवन खाई से निकलने में कामयाब रहा लेकिन रेत गिरने की वजह से सुरेश अंदर ही फंसा रह गया।  

वहीं भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के क्षेत्रीय अधिकारी विपिन शर्मा ने कहा कि दोनों मजदूरों को ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ खाई में भेजा गया था। उन्होंने कहा कि सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया और सुरेश को बचाने के लिए बचाव अभियान जारी है। 

एक्सप्रेसवे परियोजना के तहत खंभा खड़ा करने के लिए खाई खोदी गई थी।

अधिकारियों ने कहा कि जिला प्रशासन और एनडीआरएफ हरियाणा के जींद के रहने वाले सुरेश को बचाने के लिए बचाव अभियान में जुटे हैं। जेसीबी की मदद से मिट्टी हटाने का काम जारी है। मौके पर मेडिकल टीम और एक एम्बुलेंस भी तैयार खड़ी है। अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल के पास तालाब से पानी निकालने के लिए पंप का इस्तेमाल किया जा रहा है।

जालंधर के अतिरिक्त उपायुक्त (शहरी विकास) जसबीर सिंह ने पुष्टि की कि बचाव अभियान जारी है। सुरेश का भाई घटनास्थल पर मौजूद है और बेसब्री से अपने भाई का बाहर निकलने का इंतजार कर रहा है। सुरेश के भाई ने कहा कि उसे रविवार को अपने भाई के खाई में फंसे होने की खबर मिली।