Breaking News

हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |   लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में दोपहर 1 बजे तक 40.32% मतदान     |   ग्वालियर में रिटायर्ड जवान ने तीन लोगों को गोली मारी, बिजली का तार लगाने को लेकर हुआ था विवाद     |   सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |  

जयपुर: आगामी चुनावों से पहले कांग्रेस ने की उच्च स्तरीय बैठक, सीएम गहलोत समेत अन्य सदस्य रहे मौजूद

राजस्थान कांग्रेस ने राज्य में आगामी चुनावों को लेकर शुक्रवार को जयपुर में उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस की राज्य इकाई के प्रमुख, मंत्री और विधायक सचिन पायलट शामिल हुए। 

बैठक में केंद्रीय नेतृत्व से वरिष्ठ पार्टी नेता मधुसूदन मिस्त्री और के.सी. वेणुगोपाल भी शामिल हुए।

रामलाल जाट ने कहा, ''चुनाव आ रहे हैं। उन सभी मुद्दों पर चर्चा होगी जो राज्य के पक्ष में हैं। कांग्रेस को कैसे मजबूत करना है, किन मुद्दों पर जनता के बीच जाना है, इस पर चर्चा होगी। इन सभी बिंदुओं पर चर्चा के लिए ये बैठक हो रही है। मधुसूदन मिस्त्री, के.सी. वेणुगोपाल का हम उनका स्वागत करते हैं।"

रामलाल जाट ने कहा, "बैठक में राजस्थान कांग्रेस प्रमुख और सीएम भी शामिल हो रहे हैं। कई मु्द्दों पर चर्चा होगी और उसके नतीजे राजस्थान की जनता के लिए फायदेमंद होंगे।  राजस्थान को नंबर वन बनाने का 2030 के विजन पर भी विचार होगा।''