Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

क्या डिप्टी सीएम के फॉर्मूले से BJP तैयार कर रही संतुलन?

राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजे आए हुए चार दिन हो गए हैं, लेकिन अभी तक सीएम पद को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. बीजेपी विधायक दल की बैठक और सीएम के नाम को लेकर कोई फैसला नहीं हो पाया है. बीजेपी शीर्ष नेतृत्व मुख्यमंत्री पद का चेहरा तय करने के मामले में जल्दबाजी में नहीं है. ऐसे में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में खामोशी दिख रही, लेकिन राजस्थान का सियासी पारा गरम है और प्रेशर पॉलिटिक्स का भी दांव चला जा रहा है.

विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री और अपने सांसदों को उतारा था, जिनमें से ज्यादातर जीत दर्ज कर विधायक बने हैं. छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डा. रमन सिंह, राजस्थान में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर से विधायक बने हैं, लेकिन इस बार का चुनाव पीएम मोदी के नाम और काम पर लड़ा गया है. जीत के बाद तीनों ही नेता फिर से सीएम की रेस में हैं, लेकिन जिस तरह केंद्रीय और सांसद विधायक बने हैं. ऐसे में यूपी की तर्ज पर सीएम के साथ डिप्टी सीएम का फॉर्मूला तीनों राज्यों में बीजेपी अपना कर क्या सियासी संतुलन बनाने की कोशिश करेगी?