Breaking News

हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |   लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में दोपहर 1 बजे तक 40.32% मतदान     |   ग्वालियर में रिटायर्ड जवान ने तीन लोगों को गोली मारी, बिजली का तार लगाने को लेकर हुआ था विवाद     |   सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |  

सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय टीम, नेपाल को 23 रन से हराया

भारतीय क्रिकेट टीम एशियन गेम्स 2023 के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. 3 अक्टूबर को हुए क्वार्टर-फाइनल मुकाबले में भारत ने नेपाल को 23 रन से हराकर अंतिम चार में प्रवेश किया. भारतीय टीम की जीत के हीरो यशस्वी जायसवाल रहे, उन्होंने ताबड़तोड़ शतक जमाकर टीम इंडिया को 200 रनों के पार पहुंचने का आधार दिया.

चीन के हांगझू शहर में खेल गए इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. भारतीय टीम ने जोरदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए यशस्वी और रुतुराज गायकवाड़ के बीच 103 रन की साझेदारी हुई. रुतुराज 23 गेंदों पर 25 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद भारतीय टीम ने तिलक वर्मा (2) और विकेटकीपर जितेश शर्मा (5) को जल्द ही खो दिया. 

हालांकि दूसरे छोर से यशस्वी की आतिशी बल्लेबाजी जारी रही. यशस्वी जायसवाल ने 49 गेंद पर 100 रन बनाकर आउट हुए. आखिरी में शिवम दुबे (25) और रिंकू सिंह (37) ने तेजतर्रार पारियां खेलते हुए भारतीय टीम को 202 रन पर पहुंचाया.
आखिरी में नेपाल की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 179 रन ही बना सकी. भारत के लिए रवि बिश्नोई और आवेश खान ने 3-3 विकेट लिए. अर्शदीप सिंह ने भी 2 विकेट झटके. साईं किशोर को एक विकेट मिला.