Breaking News

IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |   ED द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर SC में आज सुनवाई     |   राहुल गांधी आज रायबरेली में करेंगे प्रचार     |   मुंबई के वसई में सभा को संबोधित करेंगे अमित शाह     |  

इंडियन नेवी को आज मिलेगा INS इंफाल, ब्रह्मोस मिसाइल से है लैस

भारतीय सेना लगातार अपनी सैन्य क्षमता खासकर समुद्री ताकत बढ़ाने की कोशिश में जुटी हुई है. इसी कड़ी में आज भारतीय नौसेना आईएनएस इंफाल को आज कमीशन करने जा रही है. इसे आज मुंबई डॉकयार्ड में कमीशन किया जाएगा. आज कार्यक्रम के दौरान देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहेंगे. इसके शामिल होने से जाहिर सी बात है कि भारतीय नेवी की ताकत में कई गुना इजाफा होने की उम्मीद है.

  1. आईएनएस इंफाल 2017 के मई महीने में बनना शुरू हुआ था. इसको दो साल बाद यानी 2019 के अप्रैल महीने में पानी में उतारा गया. इसके चार साल बाद इसकी समुद्री परीक्षण किया गया. और फिर हाल में 20 अक्टूबर को इसी साल इसकी डिलीवरी कर दी गई. आईएनएस विशाखापट्टनम, आईएनएस मरमुगाओ पहले ही भारतीय सेना में कमीशन किए जा चुके हैं.
  2. आईएनएस इंफाल करीब डेढ़ महीन तक समुद्र में तैनात रह सकता है. इसमें 300 सैनिकों के तैनाती की व्यवस्था है. इंफाल में 32 बराक और 8 मिसाइल की तैनाती है. साथ ही 16 ब्रह्मोस एंटी शिप मिसाइल से यह युद्धपोत लैश है. यह स्टेल्थ गाइडेड मिसाइल डेस्ट्रॉयर है.