Breaking News

यूक्रेन युद्ध में रूस के लिए लड़ते हुए केरल के एक शख्स की मौत, एक अन्य घायल     |   भारत मंडपम पहुंचे पीएम मोदी, IMD के 150वें स्थापना दिवस समारोह में होंगे शामिल     |   नोएडा: स्टूडेंट की मौत मामले में गर्लफ्रेंड गिरफ्तार, दो दिन पहले सातवें फ्लोर से गिरा था युवक     |   दिल्ली: विवादों में CM आतिशी का इलेक्शन कैंपेन, सरकारी गाड़ी मामले में FIR     |   दिल्ली चुनाव: केजरीवाल की दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस, एक और बड़ा ऐलान करेंगे     |  

भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री बांग्लादेश पहुंचे

विदेश सचिव विक्रम मिस्री सोमवार को बांग्लादेश का एक दिवसीय दौरा करेंगे।मिस्री अपने बांग्लादेशी समकक्ष मोहम्मद जशीमुद्दीन के साथ व्यापक वार्ता करेंगे। इस दौरान वह हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हमलों को लेकर भारत की चिंताओं को ढाका के समक्ष उठाएंगे। उनका बांग्लादेश के कार्यवाहक विदेश मंत्री मोहम्मद तौहीद हुसैन से भी मुलाकात करने का कार्यक्रम है।

मिस्री 12 घंटे की यात्रा के दौरान बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस से भी मुलाकात कर सकते हैं। अगस्त में प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार को अपदस्थ करने के बाद भारत की ओर से यह पहला उच्चस्तरीय दौरा है।

 

उधर मिसरी की यूनुस से संभावित मुलाकात से पहले मोदी सरकार विरोधी और दुनिया के सबसे धनाढ्य लोगों में से एक अमेरिकी निवेशक जार्ज सोरोस के बनाए संगठन ओपन सोसाइटी फाउंडेशन के पूर्व अध्यक्ष मार्क मैलोच ब्राउन ने रविवार को ढाका में यूनुस से मुलाकात की।

मिस्री की यात्रा के दौरान बांग्लादेश हसीना को भारत द्वारा शरण दिए जाने पर अपनी चिंता व्यक्त कर सकता है। अगस्त में बड़े पैमाने पर सरकार विरोधी प्रदर्शनों के चलते हसीना को देश छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा था, जिसके बाद भारत और बांग्लादेश के बीच संबंधों तनाव में आ गया। हसीना के भारत में शरण लेने के कुछ दिनों बाद ही यूनुस ने अंतरिम सरकार की बागडोर संभाली थी।

हालिया हफ्तों में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों और हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद दोनों देशों के संबंध और भी तनावपूर्ण हो गए। पिछले कुछ हफ्तों में पड़ोसी देश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की घटनाओं के साथ-साथ मंदिरों पर हमलों की घटनाएं हुई हैं, जिसे लेकर भारत द्वारा गहरी चिंता जताई गई है।

उधर, हंगरी में जन्मे अरबपति अमेरिकी व्यवसायी जार्ज सोरोस द्वारा स्थापित ओपन सोसाइटी फाउंडेशन के पूर्व अध्यक्ष मार्क मैलोच-ब्राउन ने रविवार को ढाका में बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस से मुलाकात की। यूनुस के कार्यालय ने एक्स पर बैठक की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा- ''लार्ड मार्क मैलोच ब्राउन ने बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार से मुलाकात की।''

ब्राउन संयुक्त राष्ट्र, विश्व बैंक और ब्रिटिश सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। जून 2024 में बिनैफर नौरोजी की ओपन सोसाइटी फाउंडेशन के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति के बाद उन्होंने अपनी भूमिका से इस्तीफा दे दिया था। बता दें कि पिछले कुछ वर्षों में सोरोस ने भारत सहित राष्ट्रवादी सरकारों को सत्ता से हटाने के अपने इरादों की खुले तौर पर घोषणा की है। उन्हें मोदी सरकार का कड़ा विरोधी माना जाता है।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोरोस को भारत की छवि और लोकतांत्रिक ढांचे को नुकसान पहुंचाने के बार-बार प्रयास करने के लिए बूढ़ा, अमीर, जिद्दी और खतरनाक व्यक्ति बताया था। उधर बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन ने रविवार को ढाका में कहा कि बांग्लादेश और भारत हाल के महीनों में संबंधों में आए गतिरोध को दूर करने में सक्षम होंगे।