Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

सिक्किम में फंसे 1700 पर्यटकों की सहायता कर रही भारतीय सेना की त्रिशक्ति कोर

भारतीय सेना की त्रिशक्ति कोर के जवानों ने सोमवार को बाढ़ में लापता हो गए लोगों की तलाश जारी रखी। बाढ़ में 24 सैनिक भी बह गए थे जिसमें से एक को चार अक्टूबर को ही बचा लिया गया था। उसके बाद से आठ जवानों के शव बरामद किए जा चुके हैं और बाकी की तलाश जारी है।

इस बीच, त्रिशक्ति कोर के जवान उत्तरी सिक्किम के लाचेन, लाचुंग, थांगु और चुंगथांग क्षेत्रों में फंसे 1700 पर्यटकों की सहायता भी कर रहे हैं। सेना की तरफ से उन्हें भोजन, चिकित्सा सहायता और संचार सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।

मौसम खराब रहने के कारण भारतीय सेना पर्यटकों को वहां से निकाले जाने तक सुरक्षित रखने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।