Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

भारत ने नयी पीढ़ी की ‘आकाश’ मिसाइल का किया सफल परीक्षण

भारत ने शुक्रवार को ओडिशा के तट से नई पीढ़ी की आकाश-एनजी मिसाइल का सफल परीक्षण किया, जिससे देश की सैन्य शक्ति में बड़ा इजाफा हुआ। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि मिसाइल का परीक्षण चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज से सुबह साढ़े दस बजे किया गया।

इसमें कहा गया है कि उड़ान परीक्षण बहुत कम ऊंचाई पर उच्च गति वाले मानव रहित हवाई लक्ष्य के खिलाफ किया गया था और हथियार प्रणाली की सफल फायरिंग ने इसके उपयोगकर्ता परीक्षणों का रास्ता साफ कर दिया है। आकाश-एनजी की रेंज करीब 80 किमी है।

प्रणाली का प्रदर्शन आईटीआर, चांदीपुर के स्थापित कई रडार, टेलीमेट्री और इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम के हासिल डेटा के अनुसार भी सटीक माना गया।