Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

एशियाड गेम के दसवें दिन भारत को मिला पहला ब्रॉन्ज, अर्जुन-सुनील की जोड़ी ने कैनो कांस्य में जीता, आर्चरी में 1 गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल पक्के

9वें एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन जारी है। आज गेम्स के 10वें दिन भारत ने ब्रॉन्ज मेडल के साथ दिन का आगाज किया। भारत के लिए 1000 मीटर कैनो स्प्रिंट में अर्जुन सिंह और सुनील सलाम ने 3 मिनट 53.3 सेकेंड्स में रेस पूरा कर मेडल अपने नाम किया।
विमेंस आर्चरी कंपाउंड में ज्योति सुरेखा ने भारत की अदिति गोपीचंद को सेमीफाइनल में हरा कर फाइनल में प्रवेश किया।वहीं दुसरी ओर मेंस कंपाउंड इवेंट में ओजस प्रवीण देवतले ने सेमीफाइनल में साउथ कोरिया के यांग जेवॉन को हराया और फाइनल में जगह बनाई। गोल्ड के लिए उनका मुकाबला भारत के ही खिलाडी अभिषेक वर्मा से होगा, जिन्होंने साउथ कोरिया के जू जाहून को सेमीफाइनल में हराया है।

इसके साथ ही भारत का एक गोल्ड और दो सिल्वर मेडल पक्के हो गए है। भारत ने एशियन गेम्स के मेंस क्रिकेट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। टीम इंडिया ने रुतुराज की कप्तानी में मंगलवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल में नेपाल को 23 रन से हराया। चीन के हांगझोउ में हमारे भारतीय प्लेयर्स अब तक 13 गोल्ड 24 सिल्वर और 24 ब्रॉन्ज समेत कुल 61 मेडल जीत चुके हैं।