Breaking News

हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |   लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में दोपहर 1 बजे तक 40.32% मतदान     |   ग्वालियर में रिटायर्ड जवान ने तीन लोगों को गोली मारी, बिजली का तार लगाने को लेकर हुआ था विवाद     |   सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |  

केरल के इडुक्की जिले में भारत का सबसे लंबा कैंटिलीवर ग्लास ब्रिज, जानें खासियत

केरल के टूरिज्म और पीडब्ल्यूडी मंत्री मोहम्मद रियास ने गुरुवार को इडुक्की जिले के वागामोन में भारत के सबसे लंबे कैंटिलीवर ग्लास ब्रिज का उद्घाटन किया। इस पुल से हिल स्टेशन की हरी घास के मैदानों और देवदार की घाटियों का मनमोहक नजारा दिखता है।

तीन करोड रुपये की लागत से ये पुल जर्मनी से आयात किए गए हाई डेंसिटी ग्लास से बनाया गया है। वागामोन ग्लास ब्रिज कोलाहलामेडु के पास एडवेंचर पार्क में स्थित है। यह पुल 120 फीट लंबा है और जमीन से 150 फीट ऊंचा है।

वागामोन ग्लास ब्रिज केरल के इडुक्की जिले में स्थित एक कैंटिलीवर स्काईवॉक ग्लास ब्रिज है। यह पुल 40 मीटर लंबा है और भारत का सबसे लंबा ब्रैकट ग्लास ब्रिज है। पर्यटन मंत्री पीए मोहम्मद रियास ने 7 सितंबर, 2023 को वागामोन ग्लास ब्रिज का उद्घाटन किया।

केरल सरकार ने निजी उद्यमियों के साथ मिलकर टूरिज्म सेंटर विकसित करने के लिए ये पुल बनाया है। भारत माता वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड और जिला पर्यटन प्रमोशन काउंसिल इडुक्की ने इसे बनाने में सहयोग किया है। 

डीटीपीसी सूत्रों के मुताबिक इस पुल पर एक समय में 15 लोगों को ही जाने की इजाजत दी जाएगी। उन्हें पुल पर से आसपास और नीचे के मनोरम दृश्यों का आनंद लेने के लिए पांच से 10 मिनट दिए जाएंगे।