Breaking News

हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |   लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में दोपहर 1 बजे तक 40.32% मतदान     |   ग्वालियर में रिटायर्ड जवान ने तीन लोगों को गोली मारी, बिजली का तार लगाने को लेकर हुआ था विवाद     |   सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |  

ग्वालियर में टेंपो, ऑटो और लोडिंग चालकों की प्रशासन की वादा खिलाफी के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल

MP News: 11 सूत्रीय मांगों को लेकर बीते तीन दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे ग्वालियर टेंपो टैक्सी चालक संघ, ऑटो रिक्शा चालक संघ, लोडिंग वाहन चालक संघ जिला प्रशासन की वादा खिलाफी के विरोध में आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. हड़ताल में करीब 1000 से ज्यादा ऑटो, टेंपो और लोडिंग वाहनों के शामिल होने का दावा किया गया है. हड़ताल को भारतीय मजदूर संघ ने अपना समर्थन दिया है।

बीते शुक्रवार से अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर फूलबाग चौराहे पर ग्वालियर टेंपो टैक्सी चालक संघ, ऑटो रिक्शा चालक संघ, लोडिंग वाहन चालक संघ भूख हड़ताल पर बैठा हुआ था, लेकिन उनकी मांगों पर प्रशासन ने कोई निर्णय नहीं लिया गया इसलिए आज सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय आंदोलनकारी ने लिया है. संघ के पदाधिकारीयों के साथ जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की एक बैठक पुलिसकंट्रोलरूम में हुई जिसमें प्रमुख मांग शहर के 11 रूट पर ई-रिक्शा चलने पर तत्काल बैन करने की बात रखी गई. बैठक में मौजूद कलेक्टर और एसएसपी ने कहा कि ई- रिक्शा चालक 11 रूट जिन पर टेंपो और ऑटो संचालित होते हैं, उन पर वाहन संचालित न करें, इसके अलावा जो 55 रूट हैं उन पर ई-रिक्शा को संचालित करें. साथ ही प्रीपेड बूथ के प्रचार-प्रसार के लिए भी कहा है. 

लेकिन बैठक में कोई बात नहीं बनी इसलिए संघ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया. आज सोमवार सुबह से टेंपो, ऑटो, लोडिंग ऑटो और मारुति वेन चालकों ने अपने वाहनों को नहीं चलाए. इस दौरान स्कूली ऑटो और वेन भी बच्चों को लेने नहीं पहुंचे जिसके चलते अधिकांश बच्चों की आज स्कूल की छुट्टी रही, और रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड जाने वाले यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस मामले में भारतीय मजदूर संघ का कहना है हमारे हित में सरकार ने योजनाएं बनाई थी लेकिन उनका फायदा हमें आज तक नहीं मिला है प्रशासन हम पर दबाव बना रहा है कि हम हड़ताल खत्म कर दें लेकिन हम केसरिया ध्वज के साथ अपना आंदोलन जारी रखेंगे.