Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

तेलंगाना में रेवंत रेड्डी ने 11 मंत्रियों के साथ ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, कैबिनेट में कोई मुस्लिम नहीं

तेलंगाना में कांग्रेस सरकार का गठन हो गया है. कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है और उनके साथ 11 मंत्री भी बनाए गए हैं. स्पीकर का पद गद्दम प्रसाद कुमार को सौंपा गया है. तेलंगाना में पहली बार किसी मुस्लिम को कैबिनेट में शामिल नहीं किया गया है जबकि केसीआर की सरकार में डिप्टी सीएम जैसा महत्वपूर्ण पद दिया गया था. राजस्व और गृह मंत्रालय जैसे विभाग की जिम्मेदारी बीआरएस सरकार में मोहम्मद महमूद अली संभाल रहे थे, लेकिन रेवंत सरकार में किसी भी मुस्लिम नेता को जगह नहीं मिल सकी है.

रेवंत रेड्डी के अगुवाई में 12 सदस्यीय कैबिनेट का गठन किया गया है. दलित समुदाय से आने वाले मल्लू भट्टी विक्रमार्क को डिप्टी सीएम बनाया गया है तो मंत्री बनने लेने वाले नेताओं में उत्तम कुमार रेड्डी, दामोदर राजा नरसिम्हा, कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी, दुल्ला श्रीधर बाबू, पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी, पूनम प्रबाकर, कोंडा सुरेखा, तुमाला नागेश्वर राव, अन्नसुइया सिथाका और जुपाली कृष्णा राव के नाम शामिल हैं. हालांकि, आगे और भी मंत्रियों की संख्या बढ़ाई जा सकती है.