Breaking News

IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |   ED द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर SC में आज सुनवाई     |   राहुल गांधी आज रायबरेली में करेंगे प्रचार     |   मुंबई के वसई में सभा को संबोधित करेंगे अमित शाह     |  

कनाडा सरकार के पास सबूत अगर हैं, तो उसे हत्यारों के खिलाफ चलाना चाहिए मुकदमा- शशि थरूर

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के इस बयान पर आश्चर्य और निराशा जताई कि भारत सरकार खालिस्तानी अलगाववादी की हत्या में शामिल है।

उन्होंने कहा कि वे कनाडा के प्रधानमंत्री (जस्टिन ट्रूडो) के इस तरह सार्वजनिक आरोप लगाने से बहुत आश्चर्यचकित और निराश हूं। अगर उनके पास सबूत हैं, तो उन्हें हत्यारों के खिलाफ अदालत में मुकदमा चलाना चाहिए। थरूर ने कहा कि हमने राजनयिकों को देशों से निष्कासित होते देखा है। ये कोई अच्छी बात नहीं है।

कांग्रेस सांसद ने कहा कि ये ऐसी गिरावट है जिसे न केवल कनाडा के व्यक्तियों के हित में, बल्कि वहां रहने वाले भारतीयोंके हित में भी रोकने की जरूरत है। दोनों देश और हमारे राजनैतिक हित ये तय करते हैं कि हमें दुनिया के सभी देशों के साथ अच्छे संबंध रखने चाहिए। इसे आगे नहीं बढ़ने दिया जाना चाहिए।