Breaking News

पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |   हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |  

इस्कॉन ने मेनका गांधी को भेजा 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस, बीजेपी सांसद ने लगाए थे गंभीर आरोप

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में इस्कॉन ने शुक्रवार को कहा कि उसने गौशालाओं में गायों के रखरखाव पर धार्मिक संगठन पर सवाल उठाने के लिए बीजेपी सांसद मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्हें इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कॉन) के खिलाफ आरोप लगाते हुए सुना जा सकता है। इस्कॉन के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने कहा कि हमने इस्कॉन के खिलाफ पूरी तरह से निराधार आरोप लगाने के लिए मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा है।

उन्होंने कहा कि दुनिया भर में इस्कॉन के श्रद्धालुओं, समर्थकों और शुभचिंतकों का समुदाय इन आरोपों से बेहद दुखी है। उन्होंने इसे दुर्भावनापूर्ण बताया। उन्होंने ये भी कहा कि संगठन में अपने मवेशियों की देखभाल के लिए एक समर्पित गाय मंत्रालय है।