Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

वायु सेना 17 फरवरी को पोखरण में दिखाएगी अपनी प्रहार क्षमता, मेगा वायु शक्ति शो की तैयारी

Jodhpur: भारतीय वायु सेना 17 फरवरी को पोखरण फायरिंग रेंज में एक्सरसाइज ‘वायु शक्ति 2024’ के दौरान अपनी युद्धक और प्रहार क्षमताओं की झलक पेश करेगी। एक्सरसाइज वायु शक्ति भारतीय वायु सेना की आक्रामक और रक्षात्मक क्षमताओं का रोमांचक प्रदर्शन होगा। इस दौरान भारतीय सेना के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन की झलक भी पेश की जाएगी।

इस साल इस एक्सरसाइज में स्वदेशी तेजस, प्रचंड और ध्रुव सहित 121 एयरक्राफ्ट हिस्सा लेंगे। इनके अलावा रफाल, मिराज 2000, सुखोई -30 एमकेआई, जगुआर, हॉक, सी -130 जे, चिनूक, अपाचे और एमआई -17 एयरक्राफ्ट भी एक्सरसाइज में शामिल होंगे। रफाल फाइटर जेट का इस्तेमाल भारतीय वायुसेना की तरफ से इस साल पहली बार वायु शक्ति एक्सरसाइज में किया जा रहा है। 

वायु शक्ति एक्सरसाइज भारतीय वायुसेना की लंबी दूरी और बेहतर क्षमता के साथ-साथ पारंपरिक हथियारों को सटीक, सही वक्त पर और कई एयरपोर्ट से ऑपरेट करते हुए घातक असर के साथ डिलीवर करने की क्षमता दिखाने का बेहतरीन मौका है। इस एक्सरसाइज के दौरान गरुड़ और भारतीय सेना के एलीमेंट शामिल कर भारतीय वायुसेना के ट्रांसपोर्ट और हेलीकॉप्टर बेड़े के स्पेशल ऑपरेशनों की झलक पेश की जाएगी।