Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

भोपाल में I.N.D.I.A. गठबंधन की रैली रद्द, सिंधिया बोले- घमण्डिया गठबंधन को समाप्त देश की 140 करोड जनता करेगी

MP Politics: विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन की अक्टूबर में प्रस्तावित भोपाल रैली के रद्द होने के संकेत पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दिए तो अब बीजेपी ने उसे निशाने पर ले लिया. ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस पर तंज कसते हुए कहा कि सनातन को नष्ट करने की भावना रखने वाले घमण्डिया गठबंधन को सनातनी जनता के गुस्से का अहसास हो गया होगा इसलिए भयभीत होकर यह रैली रद्द की।

केंद्रीय मंत्री सिंधिया से जब रैली रद्द होने के कमलनाथ के बयान पर प्रतिक्रिया चाही तो सिंधिया ने कहा कि वैसे तो किसी अन्य दल की आन्तरिक गतिविधियों पर मैं कोई प्रतिक्रिया नही देता हूं. केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने इंडिया शब्द बोलने से भी परहेज करते हुए कहा कि आई डॉट, एन डॉट, डी डॉट, आई डॉट, ए डॉट गठबंधन ने, सनातन धर्म नष्ट करने वाले गठबन्धन ने, भ्रष्टाचार को पूरे देश मे फैलाने वाले गठबन्धन ने, तुष्टिकरण और परिवारवाद के गठबंधन ने ये आभास कर लिया कि जनता का आक्रोश उनके प्रति व्यापक है और शायद इसीलिए उन्होंने यह कार्यक्रम निरस्त किया है देर आये पर दुरुस्त आये भगवान ने उन्हें सद्वुद्धि दे दी. केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने यह भी कहा कि जिस गठबंधन ने ये ठान लिया है बापू महात्मा गांधी के सनातन धर्म को समाप्त करने कि लेकिन जिस गठबन्धन का यह संकल्प होगा उस गठबन्धन को समाप्त करने का कार्य देश की 140 करोड जनता करेगी । 

इंडिया गठबन्धन द्वारा कुछ टीवी ऐंकर्स के शो में अपने प्रवक्ता न भेजने के निर्णय पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि प्रजातंत्र के चौथे स्तंभ के साथ ऐसा खिलबाड़ और भेदभाव करना. संविधान निर्माता के प्रति ऐसी अभद्र भावना रखना ये कॉंग्रेस पार्टी के डीएनए में है. जिस कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहब अंबेडकर को चुनाव में हरा दिया. जिस कांग्रेस ने बाबा साहब को हराने वाले व्यक्ति को पद्मश्री दिया. अब वही कांग्रेस पार्टी ने प्रजातंत्र के चौथे स्तंभ के साथ सौतेला व्यवहार किया है. संविधान नष्ट करने वाली अगर कोई पार्टी है तो वह कांग्रेस पार्टी ही है।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि हम सब उनके उज्ज्वल और स्वस्थ्य जींवन के लिए कामना करते हैं. जिस प्रधानमंत्री ने इस देश का वर्चस्व विश्व पटल पर उभारा है. हम सब गौरवांवित है कि मोदी के नेतृत्व में हमारा देश विकास और प्रगति के मामले में विश्व स्तर पर अग्रसर है. केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हर जन्मदिन पर देश को कुछ न कुछ अवश्य देते है और आज भी उन्होंने विश्वकर्मा जयंती पर विश्वकर्मा समाज के लिए 13 हजार करोड़ की योजना दी है. जिस वर्ग को पिछले 75 वर्षों में कोई महत्व ही नही दिया गया उस वर्ग को न केवल भारत बल्कि विश्व पटल पर उभारने के लिए इतनी महत्वपूर्ण, अहम और विशाल योजना पीएम लेकर आए हैं. मैं हृदय की गहराइयों से उनके प्रति आभार जताता हूँ. केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने इस मौके पर जीवाजी विश्वविद्यालय के अटल सभागार में आयोजित वर्चुअल प्रसारण कार्यक्रम में शामिल हुए जहां विश्वकर्मा जयंती के मौके पर नई दिल्ली से इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर पर "पीएम विश्वकर्मा" नाम से एक नई योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री मोदी ने किया।