Breaking News

IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |   ED द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर SC में आज सुनवाई     |   राहुल गांधी आज रायबरेली में करेंगे प्रचार     |   मुंबई के वसई में सभा को संबोधित करेंगे अमित शाह     |  

कनाडा में पहले से कितने बेहतर है हालात? वीजा सेवाएं शुरू करने पर क्या बोले एस. जयशंकर


विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने गुरुवार को कहा कि भारत ने कनाडा के हालात की वजह से वीजा जारी करने को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया था, लेकिन हालात में सुधार होने के बाद सेवाएं फिर से शुरू होंगी। भारत ने लगभग दो महीने के अंतराल के बाद कनाडाई नागरिकों के लिए इलेक्ट्रॉनिक वीजा सेवाओं को फिर से शुरू कर दिया है। कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो ने वर्चुअल जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया।

इस साल सितंबर में कनाडा की संसद में ट्रूडो की टिप्पणी के बाद से भारत और कनाडा ने एक-एक वरिष्ठ राजनयिक को निष्कासित कर दिया है। भारत ने कनाडाई मिशनों में राजनयिक मौजूदगी में 'समानता' लाने की बात कही थी। जिसके बाद कनाडा को अपने 41 राजनयिकों को वापस बुलाना पड़ा।

भारत ने कहा है कि कनाडा ने ट्रूडो के दावों के समर्थन में कोई सबूत अब तक नहीं दिया है।