Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

राहुल गांधी अपनी यात्रा से कितनी बड़ी सियासी लकीर खींच पाएंगे

भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी अब ‘मणिपुर से मुंबई’ तक ‘भारत न्याय यात्रा’ पर निकलने जा रहे हैं. कांग्रेस की यह यात्रा 14 जनवरी को शुरू होगी और 20 मार्च तक चलेगी. राहुल गांधी न्याय यात्रा पर उस समय निकल रहे हैं, जब अयोध्या में भगवान श्रीराम की मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है. पीएम मोदी 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं. देश ही नहीं बल्कि दुनिया की नजरें अयोध्या पर टिकी होंगी. गांव-गांव शहर-शहर हर तरफ सिर्फ राम मंदिर का जिक्र हो रहा होगा. बीजेपी राम मंदिर के बहाने 2024 के लोकसभा चुनाव का एजेंडा सेट कर रही होगी तो राहुल गांधी पूर्वोत्तर से पश्चिम भारत तक ‘न्याय’ का नारा बुलंद कर सियासी नैरेटिव सेट करने की कोशिश कर रहे होंगे.