Breaking News

पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |   हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |  

हाई कोर्ट की मनाही-सरकार बातचीत को तैयार

हाई कोर्ट ने तत्काल सुनवाई करने से इंकार कर दिया. बता दें कि कल भी पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई थी. कोर्ट ने किसानों से कहा था कि मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार आप हाईवे पर इस तरह से ट्रैक्टर-ट्रॉली का उपयोग नहीं कर सकते. बावजूद इसके किसान अड़े हैं. इधर किसानों से बातचीत के लिए सरकार फिर तैयार हो गई है. केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा कहा कि 5वें दौर की बैठक में हम किसानों से बात करने और एमएसपी, पराली जैसे मुद्दों पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं. बातचीत शांति बनाए रखने के लिए ज़रूरी है.