Breaking News

IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |   ED द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर SC में आज सुनवाई     |   राहुल गांधी आज रायबरेली में करेंगे प्रचार     |   मुंबई के वसई में सभा को संबोधित करेंगे अमित शाह     |  

शिमला में भारी बारिश, राज्य में सड़कें और बिजली सप्लाई ठप, दो दिन ऑरेंज अलर्ट

Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में मौसम फिर से बिगड़ गया है। अलर्ट के बीच प्रदेश की राजधानी शिमला में झमाझम बारिश जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार अगले 72 घंटों के दौरान बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन, ऊना में अधिकांश स्थानों पर मध्यम और कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। मंगलवार शाम को जारी मौसम बुलेटिन में आज के लिए कुछ स्थानों पर भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। लोगों को सचेत रहने के लिए कहा गया है। राज्य में 23 व 24 अगस्त के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि 25 अगस्त के लिए येलो अलर्ट है। राज्य के कई भागों में 28 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहने के आसार हैं। उधर, मंगलवार सुबह 10:00 बजे तक तीन नेशनल हाईवे और 280 सड़कें यातायात के लिए बंद थीं। मंडी से सबसे अधिक 162 सड़कें ठप हैं। इसके साथ ही 703 बिजली ट्रांसफार्मर और 106 जलापूर्ति योजनाएं बंद चल रही हैं। मंडी जिले में सबसे अधिक बिजली ट्रांसफार्मर व जलापूर्ति योजनाएं बंद हैं।

शिमला में जगह-जगह ढहे पेड़, भट्ठाकुफर में भूस्खलन
शिमला में फिर से जगह-जगह भूस्खलन व पेड़ गिरने की सूचना है। टॉलेंड में पेड़ गिर गया है। तारादेवी के पास भी पेड़ गिरने से कालका-शिमला-रामपुर हाईवे बाधित हो गया।भारी बारिश से भट्टाकुफर में भूस्खलन हो गया। पहाड़ी से पेड़ों समेत बड़ी मलबा निचली ओर बनी बनी रिहायशी कॉलोनी में जा घुसा। इससे जयमोती भवन की सड़क बंद हो गई है। दो भवनों में मलबा घुसने से भारी नुकसान पहुंचा है। स्थानीय पार्षद नरेंद्र ठाकुर के अनुसार वन विभाग को दस दिन पहले खतरनाक पेड़ काटने के लिए आवेदन किया गया था। लेकिन विभाग ने मंजूरी नहीं दी। अब मंगलवार दोपहर को बारिश के बाद अचानक पेड़ ढहने से मलबा रिहायशी भवनों पर जा गिरा। वहीं, समरहिल के शिवमंदिर के पास भारी बारिश के चलते फिर से नाले में जलस्तर बढ़ गया। इसके चलते बचाव अभियान को रोकना पड़ा।

मंडी जिले के तहत बलद्वाड़ा तहसील के भद्रवाणी स्कूल पर अचानक चट्टान आ गिरी। इससे स्कूल दीवार टूट गई। हादसे में दो छात्र बाल-बाल बच गए। हादसे के समय कक्षा में दो ही छात्र मौजूद थे। वहीं, सरकाघाट में 23 अगस्त को सभी शिक्षण संस्थान बंद करने के उपमंडल अधिकारी स्वाति डोगरा ने आदेश जारी किए हैं। 

चट्टानें गिरने से रूपी संपर्क मार्ग ठप, लोग परेशान
वहीं, जिला किन्नौर की रूपी वैली को जोड़ने वाले चौरा-रूपी संपर्क मार्ग पर देर रात पहाड़ी दरक गई। मार्ग बंद होने से हजारों लोगों को आवाजाही करने में परेशानियां झेलनी पड़ रही है। वहीं, रामपुर-ननखड़ी मुख्य मार्ग एक माह बाद भी यातायात के लिए बहाल नहीं हो पाया है। भारी बरसात के चलते मार्ग शरण ढांक में पूरी तरह से क्षतिगस्त हुआ है। 

पंडोह डैम का अस्थायी संपर्क मार्ग बंद
कुल्लू-मंडी नेशनल हाईवे पर पंडोह डैम का अस्थायी लिंक बीती रात से जारी बारिश के कारण बंद हो गया है। इससे करीब 600 वाहन कैंची मोड़ से लेकर जोगनी माता मंदिर तक फंस गए हैं। इसी प्रकार दूसरी तरफ पंडोह, नौ मील तथा चार मील में करीब 700 वाहन कुल्लू जाने के लिए रुके हैं।
 
मंडी पुलिस के अनुसार सड़क खुलने का समय मौसम की अनुकूल स्थिति पर निर्भर करेगा। 10:00 बजे तक कुल्लू से मंडी जाने वाले वाहनों का बजौरा से कमांद की ओर छोड़ा जा रहा है। औट तथा कैंची मोड़, जोगनी माता मंदिर तक फंसे हल्के वाहनों के चालकों को बजौरा से कमांद होते हुए मंडी जाने की सलाह दी गई है।

इन जिलों में अचानक बाढ़ का खतरा
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला और सिरमौर जिले के कुछ जलक्षेत्रों और आसपास में अगले 24 घंटों के दौरान अचानक बाढ़ का खतरा है। 

मानसून सीजन में 227 लोगों ने गंवाई जान
इस बार मानसून सीजन में 24 जून से 21 अगस्त तक 227 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। जबकि 119 लोगों की सड़क हादसों में मौत हुई है। 331 लोग घायल हुए हैं। राज्य में 2216 घर ढह गए हैं। 9819 घरों को आंशिक नुकसान हुआ है। इसके अलावा 300 दुकानों व 4702 गोशालाओं को नुकसान हुआ है। इस दौरान राज्य में भूस्खलन की 130 और अचानक बाढ़ की 60 घटनाएं सामने आई हैं। राज्य में नुकसान का आंकड़ा  8099.46 करोड़ रुपये से अधिक पहुंच गया है।

खराब मौसम के कारण धर्मशाला नहीं आ पाए जय शाह
बीसीसीआई के सचिव जय शाह और कोषाध्यक्ष आशीष शेलार का धर्मशाला दौरा बारिश के कारण स्थगित हो गया। मंगलवार को दोनों ने धर्मशाला स्टेडियम में चल रहे कार्यों के निरीक्षण के लिए आना था, लेकिन मौसम खराब होने पर जयशाह ने अपने कार्यक्रम में बदलाव कर दिया। धर्मशाला में आईसीसी क्रिकेट विश्वकप के पांच मुकाबले होने हैं, इसके लिए धर्मशाला स्टेडियम के अपग्रेडेशन का काम चल रहा है। एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने बताया कि मंगलवार बीसीसीआई के सचिव जय शाह और कोषाध्यक्ष आशीष शेलार ने धर्मशाला आना था लेकिन बारिश और मौसम खराब होने के चलते वह धर्मशाला नहीं आ आ पाए।