Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

Health: करवा चौथ पर न पड़ जाएं बीमार, ये हेल्थ प्रॉब्लम हैं तो डॉक्टर से पूछकर ही रखें व्रत

हिंदू धर्म में करवा चौथ का व्रत हर सुहागिन महिला के लिए बेहद खास होता है. यह व्रत काफी कठिन भी होता है. क्योंकि सूर्योदय से लेकर चंद्रमा निकलने तक महिलाओं को निर्जला यानी बिना पानी के व्रत रखना होता है. इसलिए सेहत का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है. व्रत रखने के कई फायदे होते हैं, पर करवा चौथ के व्रत में पानी भी नहीं पिया जाता है, इस वजह से कई बार थकान, चक्कर आना, सिरदर्द जैसी समस्याएं होने लगती हैं. वहीं सेहत संबंधी कुछ समस्याओं में व्रत रखने से पहले एक बार एक्सपर्ट से सलाह लेना भी जरूरी है, ताकि व्रत के दौरान आपको किसी तरह की कोई परेशानी न हो.