Breaking News

पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |   हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |  

IVF तकनीक के जरिए बच्चा पैदा करना मूसेवाला परिवार के लिए पड़ा भारी

IVF तकनीक के जरिए दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला के घर जन्मे बच्चे पर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है, इसमे अब सियासत ने भी जोर पकड़ लिया है। केंद्र सरकार ने पंजाब सरकार से जन्मे बच्चे के लीगल डॉक्यूमेंट मांगे है। दरअसल IVF तनिक से बच्चा पैदा करने की उम्र 21 साल से 50 साल तक ही होती है, लेकिन सिद्धू मूसेवाला की मां की उम्र 58 साल है, तो इसी लिए अब मूसेवाला परिवार सवाल के घेरे में आ गया है। 

इन्हीं विवादों के चलते बलकौर सिंह ने पंजाब सरकार पर आरोप भी लगाया था कि राज्य सरकार की तरफ से उन्हें परेशान किया जा रहा है जिसके बाद राज्य सरकार ने ये साफ किया कि चिट्ठी केंद्र सरकार की तरफ से लिखी गई है।