Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

शहद लाने गए थे जंगल, पेड़ पर चढ़े और…दो आदिवासी बच्चों के मिले शव

केरल के त्रिशूर जिले में कुछ दिन पहले लापता हुए दो आदिवासी बच्चों के शव घने जंगली इलाके में मिले हैं. जहां एक तरफ पुलिस आशंका जता रही है कि दोनों बच्चों की मौत पेड़ से गिरने से हुई होगी. वहीं, दूसरी तरफ शवों की हालत देखकर ऐसा लग रहा है जैसे किसी ने उन पर जानलेवा हमला किया हो. पुलिस हर एंगल से मामलों की तफ्तीश कर रही है.

घटना वेल्लीकुलंगरा इलाके की है. एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, यहां 2 मार्च को आदिवासी कॉलोनी में रहने वाला 16 वर्षीय सजीकुट्टन अपने दोस्त 9 वर्षीय अरुण के साथ शहद लाने के लिए जंगल गया था. लेकिन फिर दोनों कभी घर लौटकर नहीं आए. घर वालों ने इस बाबत थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस तभी से दोनों लड़कों की तलाश कर रही थी.

8 दिन बाद पुलिस को संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान दोनों के शव घने जंगल में मिले. पुलिस ने बताया कि उन्हें यह भी आशंका है कि शायद दोनों बच्चे शहद लेने के लिए पेड़ पर चढ़े होंगे. फिर वहां से गिर गए होंगे. लेकिन दोनों के शव क्षत-विक्षत हालत में मिले हैं. हो सकता है किसी ने उन पर जानलेवा हमला किया हो. ये भी हो सकता है कि पेड़ से गिरने के बाद जंगली जानवरों ने दोनों के शवों की ऐसी हालत कर दी हो.