Breaking News

पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |   हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |  

मुंबई: दिवाली से पहले सोने के भाव में तेजी, फिर भी हो रही है खरीदारी

दिवाली में एक हफ्ते से भी कम समय बचा है। सोने की कीमत में भारी बढ़ोतरी के बावजूद मुंबई में लोग सोने के गहने खरीदते दिखे। सोने की कीमत 61,500 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा है। इसके बावजूद लोग त्योहारी सीजन में सोना खरीद रहे हैं।

देश में शुभ मौकों पर सोना खरीदने की परंपरा पुरानी है। सोना कई लोगों के लिए निवेश के रूप में दोगुना फायदा देता है। ग्राहक सोना को सुरक्षित निवेश मानते हैं क्योंकि लंबे समय में सोने की कीमत स्थिर रहती है।

भारत में शादियों और दूसरे समारोहों के दौरान सोने के गहने पहनने की परंपरा है। सोने के प्रति ये चाहत की भी सोने की मांग बढ़ाने में अहम भूमिका निभाती है।